यूपी: बदमाशों ने नलकूप पर सोते समय धारदार हथियार से की हत्या


जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में नलकूप पर सोते समय बदमाशों ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदलापुर इलाके के लेदुका गांव निवासी 45 वर्षीय श्यामलाल यादव घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित अपने नलकूप पर शनिवार रात खाना खाने के बाद रोज़ की भांति सोने गया था। रात को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई जब लोग वहां गये। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।