यूपी पुलिस ने 6 साल के मासूम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद छह वर्षीय मासूम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया। इस मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी आकाश तोमर ने मंगलवार रात बताया कि जसवन्तनगर इलाके के फूलरई गॉव के रामवीर सिंह बघेल के 6 साल के बेटे हैपी का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने दस लाख की फिरौती की मांग की थी। जानकारी मिलने पर अगवा बालक की खोजबीन के लिए स्वाट टीम के अलावा जसवन्तनगर पुलिस को व्यापक तौर पर सक्रिय कर दिया। पुलिस ने अगवा बालक की न केवल सकुशल रिहाई कर ली गई बल्कि 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया ।

उन्होने बताया कि 27 जून को इस मासूम बालक के अपहरण का मामला जसवन्तनगर थाने में दर्ज कराया गया था तब से पुलिस की कई टीमें लगातार सक्रिय बनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button