लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएप) ने राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र से ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि फेसबुक पर यूएसए/यूएई के नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर ठगी करने वाले ईजीरियन गिरोह के दो सदस्यों थैम ब्लैडे और आस्तु को एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को लखनऊ के सैनिक कालोनी मोड़, पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों नाइजीरिया के निवासी है। दोनों बर्तमान मे दिल्ली में रहते है।
उन्होंने उनके पास से दो लैपटाॅप, दो पासपोर्ट, आठ मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, एक वाईफाई हाटस्पाट डिवाइस, दो सिमकार्ड, एक राउटर तथा अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।