Breaking News

लालजी वर्मा होगें, यूपी विधानसभा में बसपा के नये नेता

lalji-400x260लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नया नेता नियुक्त किया है। बसपा सुप्रीमों मायावती की अध्यक्षता में कल शाम यहां हुई विधायकों की पहली बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

लालजी वर्मा सत्रहवी विधानसभा में अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी सीट ने निर्वाचित घोषित किये गये है। श्री वर्मा को गया चरण दिनकर के स्थान पर राज्य विधानसभा में पार्टी का नया नेता बनाया गया है। श्री दिनकर बांदा जिले के नरैनी( सु.) सीट से चुनाव हार गये हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बलिया जिले के रसडा सीट से निर्वाचित उमा शंकर सिंह को विधानसभा में उप नेता नियुक्त किया गया है, जबकि हाथरस जिले के सादाबाद सीट से निर्वाचित रामवीर उपाध्याय को मुख्य सचेतक बनाया गया है। सत्रहवी विधानसभा के लिये बसपा के 19 विधायक निर्वाचित होकर आये है। इससे पहले सुश्री मायावती ने आज सुबह कांशी राम स्मारक स्थल पर जाकर उनकी 83वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद पार्टी सुश्री मायावती ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राज्य विधानसभा चुनाव में करारी हार के बारे में मंथन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *