संभल, उत्तर प्रदेश की संभल जिला पुलिस ने गुन्नौर क्षेत्र में बंद पड़े ईंट भट्टे पर टूटी चिमनी की आड़ में अवैध शस्त्र बनाने हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से हथियार और उनके बनाने की सामग्री बरामद की।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुन्नौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुन्नौर-बदायूं मार्ग पर बंद पड़े ईंट भट्टे की टूटी चिमनी की आड़ में अवैध शस्त्र बनाते हुए उत्तराखण्ड के जिला ऊधमसिंह नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका साथी बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी निवासी शिवा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने कुछ अधबने और अधबने हथियारों के अलावा उनके बनाने की सामग्री आदि बरामद की। उन्होंने बताया कि यह लोग मांग के अनुसार हथियार तैयार करते हैं और उन्हें साढ़े चार से पन्द्रह हजार रूपये तक में बेचते हैं। पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया जबकि उसके साथी की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि संभल पुलिस ने पिछले एक पखवाड़े में अवैध हथियार बनाने के कई ठिकानों का पर्दाफाश किया।