झांसी, उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरीबाजार थानाक्षेत्र में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला की कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, जब वह बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) से सीपरी बाजार जाने वाली सड़क पर जिलाधिकारी आवास के ठीक आगे आयुक्त कार्यालय पर पहुंची तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी। महानगर के इस विशिष्ट इलाके में सुबह सुबह गोली की आवाज से हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक महिला के सिर से काफी खून बह चुका था। पुलिस महिला को एंबुलेंस जिला अस्पताल लायी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राहगीरों ने बताया कि महिला को गोली बार बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये। महिला की पहचान तुलसी होटल के पास रहने वाली पूजा जायसवाल के रूप में की गई है। मृतका के जेठ ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बहू सुबह करीब साढ़े पांच बजे घूमने निकली थी। करीब सात बजे उसे उसके भाई ने जानकारी दी कि पूजा को किसी ने गोली मार दी है और उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इस हत्या मामले में गांव की जमीन का विवाद का मसला भी सामने आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व पूजा के फोन पर इस संबंध में धमकी भी दी गई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। इस बीच एसएसपी ने कहा कि वह मामले की हर एंगल से जांच करा रहे हैं। जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा।
गौरतलब है जिस मार्ग पर सुबह सवेरे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया उस बीकेडी से सीपरी जाने वाले मार्ग पर दिन भर भीड़ रहती है यहां तक कि इस मार्ग पर रात में भी चहल पहल रहती है। एक ओर जिलाधिकारी आवास है दूसरी तरफ कमिश्नरी, ध्यानचंद स्टेडियम, सर्किट हाउस है। यहां पर वीआईपी का आना जाना लगा रहता है। पुलिस का फोकस भी इस जगह पर रहता है। बावजूद इसके अज्ञात बदमाशों दुस्साहस करते हुए इसी स्थान को वारदात के लिए चुना।