जर्मनी में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 25,000 की जाएगी: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जर्मनी में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 25,000 की जाएगी। श्री ट्रंप ने इस फैसले के पीछे का कारण जर्मनी का अपर्याप्त रक्षा खर्च बताया है।

राष्ट्रपति ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि जर्मनी में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटकार 25,000 की जाएगी। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि जर्मनी नाटो को भुगतान करने के मामले में लापरवाह है।” वर्तमान में जर्मनी में करीब 35,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

जर्मनी में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ग्रेनेल ने पिछले सप्ताह जर्मन मीडिया आउटलेट बिल्ड लाइव से कहा था कि अमेरिकी करदाता अब दूसरे देशों की रक्षा पर बहुत अधिक भुगतान करने के पक्ष में नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button