भारत के साथ युद्ध्ा ठीक नहीं: नवाज शरीफ

nawaj sharifपाकिस्तान के प्रध्ाानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध्ा कोई विकल्प नहीं है। पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ ने एक सरकारी अध्ािकारी के हवाले से बताया कि शरीफ ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि भारत के साथ युद्ध्ा कोई विकल्प नहीं है और सेना का इस्तेमाल करने से स्थिति और खराब ही हो सकती है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने सभी पड़ोसी देशांे के साथ दोस्ताना संबंध्ा रखना चाहती है ताकि सभी का सतत विकास हो सके। एक आध्ािकारिक बयान मंे कहा गया है कि राष्ट्रपति और प्रध्ाानमंत्री ने क्षेत्रीय स्थिति पर विचार विमर्श किया और दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्र मंे शांति और समृद्ध्ाि के लिए सभी पड़ोसी देशांे के साथ दोस्ताना संबंध्ा चाहता है।
सरकारी अध्ािकारी ने प्रध्ाानमंत्री के हवाले से कहा कि अमेरिका और दुनिया की शक्तियां भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता चाहती हैं और उन्हांेने आरोप लगाया कि भारत इस दिशा मंे सहयोग नहीं कर रहा है जबकि पाकिस्तान हमेशा वार्ता के लिए तैयार रहा है।