Breaking News

छोटे उद्योग उत्पादन के लिए स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करें

नयी दिल्ली , केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि, मत्स्य पालन और वनोपज से जुड़े छोटे उद्योगों को उत्पादन के लिए स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए।

श्री गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छोटे उद्योगों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्यात बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है और बिजली लागत, मालवहन लागत और उत्पादन लागत पर बल देना चाहिये.इससे वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पाद प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे।

उन्होंने कहा कि घरेलू उत्पादन से विदेशी आयातों को हटाने के लिए विशेष नीति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उद्योग को नवोन्मेषण, उद्यमशीलता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अनुसंधान कौशल तथा अनुभवों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे पर कार्य आरंभ हो चुका है और उद्योग के लिए औद्योगिक क्लस्टरों, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित लाजिस्टिक्स पार्कों में भविष्य का निवेश करने का एक अवसर है। मेट्रो शहरों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में औद्योगिक क्लस्टरों विस्तार करने की आवश्यकता है ।