Breaking News

देश में जेम पोर्टल से सर्वाधिक खरीद पर, उत्तर प्रदेश को मिला ये राष्ट्रीय अवार्ड

लखनऊ, केन्द्रीय रेलवे एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज उत्तर प्रदेश को जेम पोर्टल के माध्यम से देश में सर्वाधिक खरीद के लिए ‘‘सुपर बायर स्टेट’’ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इण्डिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेंट काॅनक्लेव (एनपीपीसी) कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
डा0 सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य को जेम पोर्टल के माध्यम से सर्वाधिक 3431.67 करोड़ का क्रय करने लिए सुपर बायर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं में क्रय व्यवस्था हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जेम) की व्यवस्था लागू की गई है। बेहतर पारदर्शिता लाने और सार्वजनिक खरीद में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह पुरस्कार उ0प्र0 को दिया गया है। राज्य में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के अधीन जेम सेल का गठन किया गया है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि शासकीय विभागों में जेम के माध्यम से उत्पादों के क्रय पर विशेष बल दिया गया है। इससे उत्पादों की खरीद में पारदर्शिता आई है। उत्पादों की इस क्रय व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों में भी पारदर्शिता भी परिलक्षित हुई है। उन्होंने बताया कि जेम व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जीरो टालरेंस की नीति के प्ररिप्रेक्ष्य में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
इस मौके पर केन्द्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री श्री सोम प्रकाश, विशेष सचिव एम0एस0एम0ई श्री प्रदीप कुमार, जेम दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री तल्लीन कुमार सहित जेम कन्सल्टेंट एवं विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।