जनता कर्फ्यू की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश ने गरीब और कमजोर तबके की चिंताओं को दूर किया है जबकि व्यापारी संगठनो, पेट्रोल पंप एसोसियेशन और सार्वजनिक वाहनो की एसोसियशनो ने एक सुर में रविवार को कर्फ्यू का सफल बनाने की मुहिम का हिस्सा बनने की रजामंदी जाहिर की है।
निजी उपक्रमों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने रविवार को बंदी के बावजूद अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का एलान किया है वहीं मंदिर,मस्जिद,गुरूद्वारो समेत सभी धर्मो के पूजास्थलो को बंद रखने का फैसला किया गया है।
लोगबाग आज यानी शनिवार से ही जनता कर्फ्यू का अभ्यास करने में जुट गये है जिसके चलते लखनऊ,कानपुर,आगरा और वाराणसी समेत राज्य के अधिसंख्य जिलों में आमतौर पर सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है। लोगबाग जरूरी काम से ही घरो से बाहर निकल रहे हैं।
बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न के बराबर है। यूपी रोडवेज ने एक बयान जारी कर रविवार को सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बसों का संचालन निरस्त करने की घोषणा की है वहीं पेट्रोल ट्रेडर्स एसोसियेशन ने भी राज्य भर के पेट्रोल पंप को कल बंद रखने का फैसला किया है। ये पेट्रोल पंपों पर हालांकि एंबुलेंस,पुलिस वाहन और फायर ब्रिगेड की गाडियों के लिये उपलब्ध रहेंगे।
प्रदेश में सभी निचली अदालते 28 मार्च तक बंद रहेंगी। निचली अदालतों में जिला एवं सत्र न्यायालय,सभी ट्रिब्यूनल और सभी प्रकार की कोर्ट शामिल है। जमानत याचिका पर सुनवाई केवल बंदियों की होगी। इसके अलावा जिला न्यायाधीश जिन मामलो को जरूरी समझेंगे, उन्ही पर सुनवाई की जायेगी। प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही दो अप्रैल तक बंद कर दिये गये थे।
सोशल मीडिया में जनता कर्फ्यू काे सफल बनाने के लिये संदेशो की बाढ़ आयी हुयी है। लोगबाग अपने सगे संबंधियों और मित्राें को संक्रमण की भयावता से वाकिफ कराते हुये खुद को एकांतवास में रखने की अपील कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने एक संदेश में गरीब तबके के 35 लाख से ज्यादा दिहाडी मजदूरों और श्रमिकों को एक हजार रूपये भत्ता के अलावा एक करोड़ 65 लाख परिवारों को 20 किग्रा गेंहू तथा 15 किग्रा चावल देने की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा ने चिंताग्रस्त तबके के चेहरे पर सकून भरी मुस्कान ला दी है।
श्री योगी ने लोगो से वायरस से भयभीत न होकर डटकर मुकाबला करने की अपील की है। उन्होने कहा है कि कोरोना से लडने के लिये सर्तकता और बचाव ही एकमात्र रास्ता है। इसलिये लोग भीडभाड वाले स्थानो पर जाने से परहेज करें और जरूरत पडने पर ही घर से बाहर निकलें।
कोरोना से बचाव को लेकर किये जा रहे उपायों के तहत विश्व प्रसिद्ध वाराणसी का संकटमोचन मंदिर, गोंडा में पाटन देवी मंदिर और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के अलावा बाराबंकी में हाजी अली की दरगाह को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश भर में सैकडों की तादाद में प्रसिद्ध पूजा स्थलों को बंद कर दिया गया है वहीं मौलवियों ने मस्जिद में नमाज पर फौरी तौर पर रोक लगा दी है और लोगों से घरों पर नमाज अदा करने को कहा गया है।
श्री मोदी ने दो दिन पहले राष्ट्र को प्रसारित संदेश में 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था। उन्होने लोगों से कहा था कि स्वेच्छा से वे एकांतवास में रहें और घरों से निकलने से परहेज करें ताकि कोरोना जैसी भयावह बीमारी से निपटने में मदद मिल सके।
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 25 लोगों की पुष्टि हो चुकी है जिसमे जानी मानी गायिका कनिका कपूर शामिल हैं। देश में कोरोना अभी सेकेंड स्टेज में है। अगले चरण यानी सामुदायिक रूप से इस वायरस के प्रसार से बचने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तरों से विभिन्न उपाय बरत रही है।
यूपी के हर जिले में स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कालेजों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये है और चिकित्सकों एवं मेडकिल स्टाफ को तैयार रहने को कहा गया है।