उपराष्ट्रपति ने “लाला लाजपत राय” को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नई दिल्ली , उपराष्ट्रपति ने “लाला लाजपत राय” को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि और कहा कि स्वदेशी कंपनियो की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया है।

श्री नायडू ने गुरुवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि लाला लाजपत राय ने क्रांतिकारियों की एक पूरी पीढ़ी को जागृत किया और लोगों को स्थानीय उत्पादों और सेवाओं के प्रति सचेत किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “ प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। ”

श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने अपने ओजस्वी भाषणों और लेखों से क्रान्तिकारियों की एक पीढ़ी को स्वाधीनता के लिए जागृत किया। लाला लाजपत राय ने स्वदेशी अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा स्वदेशी पूंजी से बीमा कंपनी की स्थापना में योगदान किया। स्वदेशी शिक्षा प्रसार के लिए डीएवी विद्यालयों की स्थापना में सहयोग किया। साइमन कमीशन के विरुद्ध लाला जी के विरोध ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button