Breaking News

यूपी मे भाजपा का बूथ से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों तक वर्चुअल सम्मेलन संपन्न

यूपी भाजपा के वर्चुअल सम्मेलन का समापन

लखनऊ , उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलन का समापन सोमवार को हो गया।

राज्य की 403 विधानसभाओं में हुये सम्मेलनों के जरिये सरकार की योजनाओं को लेकर डिजिटल संवाद किया गया। पार्टी ने विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन करके बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही विधायक, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से संवाद का क्रम अनवरत रहा। सम्मेलनों में कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यो की चर्चा की गई वहीं आगामी चुनाव की तैयारियां, संगठनात्मक कार्यक्रम व जनभागीदारी से आत्मनिर्भर भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने का संकल्प भी जन गण के मन तक पहुंचाया गया।

पिछली 11 जुलाई से शुरू हुये सम्मेलनों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डिजिटल माध्यम से संवाद किया।

सम्मेलन के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुलतानपुर सदर, केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कानपुर देहात, संतोष गंगवार अम्बेडकरनगर के टाण्डा विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित किया। वहीं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बुलन्दशहर विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित किया।