‘वोट कर उंगली दिखा’ के नारे के साथ, ये युवतियां महिला जागरूकता के लिये चला रहीं अभियान
May 11, 2019
भोपाल, ग्रामीण इलाके की महिलाएं अब भी मानती हैं कि एक वोट से क्या होगा। वे इस बात से अनजान हैं कि एक वोट से ही सरकारें बनती और गिरती हैं। लिहाजा महिलाओं में वोट का महत्व बताने के लिए मुंबई से तीन युवतियों का समूह अभियान पर निकला है। यह दल महाराष्ट्र, गोवा होते हुए मध्य प्रदेश पहुंचा है।
वोट का महत्व बताने निकलीं इन तीन युवतियों का नारा है, ‘वोट कर उंगली दिखा’. इन तीन युवतियों को भटोपा के नाम से पहचाना जाता है. भटोपा का नामकरण तीनों युवतियों भावना वर्मा, टोना सोजतिया और परिधि भाटी ने अपने नाम के पहले अक्षर को जोड़कर किया है.इस बार इस फ्लाइंग भटोपा का मकसद लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत वोट की ताकत से लोगों को जगाना है. फ्लाइंग भटोपा के इस अभियान का थीम है- ‘टाइम्स वूमंस डाइव-2019’. उन्होंने अपने इस जनजागृति अभियान से चुनाव आयोग को भी अवगत कराया है.
यह दल का नेतृत्व करने वाली व्यावसायिक छायाकार टोना सोजतिया हैं. ये युवतियां मुख्य रूप से गांव की महिलाओं को जगाने के लिये मुंबई से निकलीं हैं.वोट के लिए यह यात्रा दो मई को मुंबई से शुरू हुई. मुंबई से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान गोवा, पुणे, होते हुए यह समूह मध्य प्रदेश पहुंचा. सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान जो भी गांव मिलते हैं, वहां की महिलाओं से संवाद कर चुनाव में वोट करने के लिए उन्हें राजी किया जाता है.
इन युवतियों ने एक आकर्षक कार बनाई है. इस कार को पूरी तरह मतदान का संदेश देने वाले स्टीकर से सजाया गया है. कार के एक हिस्से में घूंघट वाली महिलाओं के चित्र छपे हैं तो अन्य हिस्सों में उंगली पर लगी स्याही है, जो बताती है कि वोट ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.