नयी दिल्ली, एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने पिता को वोट देने की जनता से अपील की है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता एवं पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को वोट देने की बिहार की जनता से शनिवार को अपील की।
सोनाक्षी ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, बिहार- यह समय आपके बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को वोट देने के लिए है। कृपया ईवीएम पर पंजा चिह्न के प्रतीक के साथ दो नंबर दबायें और सही चयन करें।
मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में इस सीट पर रविवार को मतदान होगा।