अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आत्मदाह की धमकी देने वाले परमहंस दास के साथ ये क्या हुआ
December 4, 2018
नई दिल्ली, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 6 दिसंबर को आत्मदाह की धमकी देने वाले महंत स्वामी परमहंस दास को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई आत्महत्या के प्रयास, शांति भंग और माहौल खराब करने के आरोप के तहत की है. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने परमहंस को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
इस दौरान कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पहले भी संत परमहंस राम मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन कर चुके हैं. उस वक्त पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर लखनऊ पीजीआई में भर्ती करा दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूस पिलाकर इनका आमरण अनशन तुड़वाया था. लेकिन समझाने के बावजूद परमहंस अपनी जिद पर अड़े रहे और 5 दिसम्बर तक राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल ना आने पर 6 दिसंबर को आत्मदाह की धमकी दे डाली.
इसके लिए परमहंस भदोही जाकर सीता समाहित स्थल से मिट्टी भी लाए थे. सोमवार को उन्होंने कहा था कि इसी मिट्टी का माथे पर तिलक लगाकर 12 बजे आत्मदाह करेंगे. जिस पर कार्रवाई करते हुए परमहंस को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया. परमहंस दास ने यह भी कहा था कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो वह आगे की रणनीति जेल से छूटने के बाद बताएंगे.