चंडीगढ़, पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र वारिसों के कल्याण के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।सेनानी कल्याण विभाग के मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र वारिसों को की पैंशन 7500 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर अब 9400 रुपए प्रति माह कर दी गई है। सेनानियों और उनके पात्र वारिसों को पी.आर.टी.सी / रोडवेज़ की बसों में मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा गत सात दिसंबर से लागू कर दी गई । यह सुविधा पहले केवल सेनानियों/उनकी विधवाओं / अविवाहित और बेरोजग़ार बेटियों को ही मिलती थी।
श्री सोनी ने कहा कि सरकार ने सेनानियों और उनके पात्र वारिसों (पुत्र-पुत्री, पोता-पोती, दोहता-दोहती) को पहचान पत्र दिखाकर राज मार्गों पर लगने वाली टोल फीस नहीं देनी होगी । पहले यह सुविधा सेनानियों को ही उपलब्ध थी।