भूमिगत बंकर में क्यों रहना पड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके परिवार को ?

वाशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके परिवार के सदस्यों को व्हाइट हाउस के सामने जातीय भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन के बीच एक घंटे के लिए भूमिगत बंकर में ले जाया गया था।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक श्री ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और पुत्र बरोन को शुक्रवार को एक भूमिगत बंकर में करीब एक घंटे तक रखा गया था।

अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक जार्ज फ्लायड की पुलिस हिरासत में मौत की घटना के विरोध में काफी संख्या में प्रदर्शनकारी शुक्रवार तड़के से ही व्हाइट हाउस के सामने एकत्र हो गये थे और शनिवार की रात तक वहां मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 60 से अधिक सीक्रेट सर्विस के अधिकारी एवं एजेंट घायल हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से रविवार को काम पर आने से बचने के लिए कहा गया था।

दूसरी तरफ नेशनल गार्ड्स की टुकड़ियों की तैनाती और कर्फ्यू लागू किये जाने के बावजूद अमेरिका के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन जारी है।

Related Articles

Back to top button