लखनऊ, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जिस आगरा मॉडल की शुरुआत में काफी तारीफ़ हुई थी, अब वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में फैली अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आई हैं.
कोरोना वायरस महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा मॉडल पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिनों आगरा के क्वारनटीन सेंटर में बदहाली का मामला सामने आया. अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश का कहना है कि आगरा मॉडल फेल हो रहा है और मेयर भी वुहान बनने की चेतावनी दे रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का ‘आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है. जागो सरकार जागो!”