भूखी शार्क के टैंक में जा गिरी महिला, रौंगटे खड़े कर देने वाला है ये वीडियो…
October 19, 2018
नई दिल्ली, हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन कभी-कभार हड़बड़ी जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला चीन में एक महिला हड़बड़ी के कारण मौत के मुंह में चली जाती अगर उसे वक्त रहते बचाया ना गया होता. चीन की एक महिला को जल्दबाजी, भूखी शार्क का शिकार बना सकती थी.
चीन में एक महिला गलती से एक टैंक में गिर गई जहां कई भूखी शार्क थीं. Jiaxing के शॉपिंग मॉल में महिला शार्के के टैंक के ऊपर से निकलने के चक्कर में अंदर जा गिरी. उस वक्त शार्क को खाना खिलाने की तैयारी चल रही थी. उस वक्त टैंक इसलिए खुला था क्योंकि उनको खाना डालने की तैयारी चल रही थी. जैसे ही महिला गिरी तो दो लेमन शार्क उसके करीब आ गईं और आस-पास घूमने लगीं. सेक्यूरिटी गार्ड और आस-पास खड़े लोग तुरंत वहां पहुंचे और महिला को बाहर निला लिया गया. जरा सी चूक महिला की जान ले सकती थी.
मॉल के स्पोक पर्सन ने कहा- खाने के लिए चैम्बर्स को खोला गया था. महिला इसलिए चैम्बर के ऊपर से गुजरने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उसी वक्त एक मीटिंग थी. उन्होंने बताया कि महिला बिलकुल ठीक है और कोई चोट नहीं आई है.