लखनऊ, एक महिला ने बेटी की बेरहमी से पिटाई करने पर अपने पति की हत्या कर दी।उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के विवार क्षेत्र में एक महिला ने बेटी की बेरहमी से पिटाई करने पर अपने पति की ईट से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवार इलाके में छानी गांव निवासी शैलेद्र नशे का आदी था। कल रात नशे में धुत शैलेन्द्र ने मासूम पुत्री साक्षी को बेरहमी से मारा पीटा। बेटी के चिल्लने पर वहीं खड़ी पत्नी वंदना ने शैलेंद्र के सिर पर ईट से कई वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने आज हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।