Breaking News

महिला आयोग ने सोनी टीवी को भेजा नोटिस, ट्विटर पोस्ट का लिया स्वत: संज्ञान

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय महिला आयोग ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे संगीतकार अनु मलिक को इंडियन आइडल 11 शो का जज बनाये जाने को लेकर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल को  नोटिस जारी किया।

आयोग ने गायिका सोना महापात्र के ट्विटर पोस्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए चैनल को नोटिस भेजा। सोना ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिख इस मामले में दखल देने की अपील की थी। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और सोनी टीवी से पूरे मामले में सफाई मांगी। नोटिस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अध्यक्ष रोहित गुप्ता को भेजा गया है।

सोना ने अपने लेटर में सोनी टीवी पर सवाल उठाते हुए लिखा था, उन संस्थानों का क्या, जो ऐसे आरोपों के बावजूद लोगों को अपने यहां काम दे रहे हैं। इनमें सोनी टीवी भी एक है, जिसने कई महिलाओं के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अनु मलिक को हायर किया और उसे राष्ट्रीय टीवी पर इंडियन आइडल में युवाओं का जज बना दिया।

इंडियन आइडल 11 के जज पैनल में शामिल होने के बाद अनु मलिक पर दोबारा यौन शोषण के आरोप लगने लगे। इसके बाद सोना और एक अन्य गायिका नेहा भसीन ने शो में अनु के जज बनने पर आपत्त‍ि भी जतायी थी। इस बीच अनु मलिक के एक बार फिर शो से निकलने की रिपोर्ट है।