भारत के खिलाफ विश्वकप मुकाबला मैच रद्द होने पर, ये हुयी प्रतिक्रिया
June 13, 2019
नाटिंघम, भारत के खिलाफ विश्वकप मुकाबला मैच रद्द होने पर, खास प्रतिक्रिया हुई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भारत के खिलाफ विश्वकप मुकाबला गुरुवार को बारिश के कारण रद्द होने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है।
विलियम्सन ने मैच रद्द होने के बाद कहा, श्हम पिछले चार दिनों से यहां हैं और हमें सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। इसलिए मैच रद्द होने से हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। हालांकि यह आदर्श स्थिति नहीं है। कीवी कप्तान ने साथ ही कहा कि उनकी टीम को अब छह दिन का ब्रेक मिलेगा जिससे वे अगले मैच की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि टिम साउदी और हेनरी निकोल्स अपनी चोटों से अच्छी प्रगति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के साथ हमारा अगला मुकाबला है जो एक अच्छी टीम है और उनके खिलाफ खेलते हुए हमें अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होना होता है। विलियम्सन ने कहा, अगले मैच से पहले छह दिन खिलाड़ियों के लिए ताजा दम होने में मदद करेंगे और अगली चुनौती से वे खुद को तैयार कर सकेंगे।