संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की अपील, दुनिया को बचाने के लिए ये बचाना जरूरी
May 18, 2019
पोर्ट विला (वानुआतू), संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने वानुआतू में दक्षिण प्रशांत महासागर के अपने दौरे के समापन पर कहा कि दुनिया को बचाने के लिए प्रशांत क्षेत्र को बचाना महत्वपूर्ण है ।
वानुआतू दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा सा द्वीपीय राष्ट्र है। गुतारेस पिछले सप्ताह यहां आए थे। जलवायु परिर्वतन पर सितंबर में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पहले वह त्वरित कार्रवाई पर बल रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा वानुआतू पर ही प्राकृतिक आपदाओं का खतरा है । वानुआतू के प्रधानमंत्री शारलोत सलवाई के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुतारेस ने 2015 में खतरनाक चक्रवात पाम से उबरने में देश के प्रयासों की सराहना की।
समुद्र के बढ़ते स्तर के कारण प्रशांत क्षेत्र के निचले इलाके पर मंडरा रहे खतरे का हवाला देते हुए गुतारेस ने कहा ‘‘साफ है कि प्रशांत क्षेत्र जलवायु परिर्वतन के मुहाने पर हैं भले ही जलवायु परिवर्तन में उसका कोई योगदान नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, प्रशांत क्षेत्र के पास बाकी दुनिया को नैतिकता की सीख देने का मौका है। दुनिया को बचाने के लिए प्रशांत क्षेत्र को बचाने की जरूरत है।’’