क्रिकेट विश्वकप का बेहतरीन प्रसारण, पहली बार देखिये वेब खेल चैनल पर
May 20, 2019
नयी दिल्ली, आईसीसी विश्वकप का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे उसके प्रशंसकों के लिये वेब खेल चैनल पावर स्पोर्ट्ज़ 30 मई से आठ घंटे तक टूर्नामेंट से संबंधित कार्यक्रमों को प्रसारित करेगा।
पहली बार खेलों के इस लाइव वेब चैनल पर केवल आईसीसी विश्वकप के कार्यक्रम ही प्रसारित होंगे। यह प्लैटफार्म 45 दिनों तक लगातार 8 घंटे केवल विश्वकप कार्यक्रम दिखाएगा जिसकी शुरुआत 30 मई 2019 से होगी। क्रिकेट विश्वकप के बेहतरीन विश्लेषण और कवरेज के लिए गुरुग्राम, मुंबई, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पावर स्पोर्ट्ज़ के स्टुडियो बनाए गए हैं।
आधिकारिक प्रसारणकर्ता के अलावा पहली बार यह चैनल टूर्नामेंट के दौरान प्रति दिन लगातार 8 घंटों का पूरा लाइव प्रसारण करेगा। इसके विशेषज्ञ पैनल में जेफ थामसन, केपलर वेसेल्स, कार्ल राकमन, एंडी बिशेल, टोनी डेल और गैरी कोज़ियर जैसे दिग्गज क्रिकेटर होंगे जो मैचों और इससे जुड़े मुद्दों पर अपना विश्लेषण देंगे।
यह चैनल मैच का रीयल टाइम ग्राफिक लाइव सिमुलेशन और पूरे मैच के दौरान इंटरएक्टिव आडियो कवरेज प्रसारित करेगा। इस लाइव फीचर के तहत खिलाड़ियों के कॅरियर के आंकड़े लाइव स्कोर कार्ड टीम के आंकड़े आदि की समीक्षा दिखाई जाएगी।