यादव महासभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी लखनऊ मे, लिये जायेंगे ये अहम निर्णय
August 2, 2018
लखनऊ, यूपी मे यादव समाज की प्रमुख संस्था उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन लखनऊ मे किया जा रहा है। कार्यकारिणी की बैठक मे कुछ अहम निर्णय लिये जाने की संभावना है।
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राममूर्ति सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त, दिन रविवार को राजधानी लखनऊ के दारुल सफा स्थित ए ब्लॉक कामन हाल में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। इस बार की बैठक में राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन मुख्य मुद्दा है। कुछ निष्क्रिय पदाधिकारियों को कार्यकारिणी से हटाकर उनके स्थान पर नए और सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
उन्होने बताया कि इसके साथ ही केंद्र व राज्य की सरकारों द्वारा आरक्षण को जिस तरह कमजोर किया जा रहा है उस पर चर्चा कर ठोस रणनीति बनायी जायेगी। साथ ही यादव समाज के युवकों के पुलिस द्वारा किये जा रहे फर्जी एनकाऊंटर और यादव समाज के साथ की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही व दमनात्मक रवैये से निपटने पर भी विचार किया जायेगा।
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा के संरक्षक बाबूराम यादव ने बताया कि समसामयिक विषयों के अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में यादव समाज की स्थिति और संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।