जौनपुर, परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र यादव ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन का लक्ष्य स्वयं निर्धारितकरना चाहिए । योगेंद्र यादव आज जौनपुर के सुजानगंज के प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे।
परमवीर चक्र सम्मानित योगेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी मनुष्य को अपने जीवन का लक्ष्य स्वयं निर्धारित करना चाहिए और आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए।
उन्होंने कारगिल युद्ध के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सेना के जवान की एक मात्र अभिलाषा होती है कि वह देश के लिए जिए और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे ।
उन्होंने कहा कि सेना का जवान अपनी मातृभूमि और अपने देश की आन – शान पर कोई आंच नहीं आने देता है।