योगी सरकार ने सरकारी अधिकारियों की छुट्टी को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

लखनऊ,यूपी की योगी सरकार ने सरकारी अधिकारियों की छुट्टी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। 

सरकार ने दिवाली, छठ पूजा 2020 आदि त्यौहाराें पर सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं।  

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक इस महीने में कई त्योहार है। ऐसे में जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर ना जाएं। 

मुख्य सचिव ने कहा कि कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश हैं। इसको लेकर उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाए और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जाए।  

उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में कई जिलों में वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो जाती है. इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर अमल किया जाए. इसको लेकर तत्काल बैठक करके वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

Related Articles

Back to top button