मुंबई, पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब ‘बिहाइंड बार्स इन बायुकुला’ पर फिल्म बनेगी, जिसमे दिलचस्प कहानी का समावेश होगा।
‘अंधाधुन’ के निर्माताओं ने पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब ‘बिहाइंड बार्स इन बायुकुला’ पर फिल्म बनाने के लिए उसके अधिकार खरीदे हैं।
श्रीराम राघवन की फिल्म ‘अंधाधुन’ का निर्माण करने वाली मैचबॉक्स पिक्चर्स ने वोरा की किताब के अधिकार खरीदे हैं।
इस किताब में बायकुला के जेल में बंद महिला कैदियों की कहानी है।
वोरा को 2011 में अपने साथी पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पिछले साल उन्हें एक अदालत ने जेल से रिहा कर दिया गया था जिस फैसले को अगस्त में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था।
Back to top button