लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 मार्च को लखनऊ में यूपी मिनी ग्रिड कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। यह कॉन्क्लेव राज्य की मिनी ग्रिड नीति के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों, निवेशकों, उद्यमियों, ऊर्जा क्षेत्र की कम्पनियों को आपसी विचार-विमर्श के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। साथ ही, यह समावेशी आर्थिक विकास में नवीकरणीय मिनी ग्रिड क्षेत्र की सम्भावनाएं दर्शाने में भी उपयोगी होगा।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी सरकार ने गैर परम्परागत ऊर्जा के क्षेत्र में कई व्यावहारिक नीतियां बनायीं और उन्हें धरातल पर उतारा है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में मिनी ग्रिड नीति-2016 को प्रख्यापित किया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मिनी ग्रिड के लिए स्वतंत्र नीति प्रख्यापित है। इस नीति में मिनी ग्रिड की स्थापना हेतु निजी विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए विशेष प्राविधान किए गए हैं। गैर परम्परागत ऊर्जा के मिनी ग्रिड के जरिए ग्रामीण इलाकों में बिजली की जरूरत को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है।