कन्नौज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ में हिस्सा लिया। उन्होंने विधिवत आहुति देकर जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। यज्ञाधीश महाराज रामदास ने सपा मुखिया को आशीर्वाद दिया।
अखिलेश यादव ने नवरात्रि के दौरान यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “नवरात्र के समय में बीजेपी क्या योजना लेकर आई है? एक बोतल पर एक बोतल फ्री! यह योगी जी का पार्टी टाइम है। जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार शराब पर ध्यान दे रही है।”
योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा “क्या योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खतरे में है? इसी वजह से अब वे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की बात कर रहे हैं। अब कह रहे हैं कि हिन्दू-मुस्लिम का भाईचारा अच्छा है। जब सरकार की विदाई तय होती है, तब इस तरह की बातें शुरू हो जाती हैं।”
मथुरा पर योगी के बयान को लेकर बोले- “अब विदाई का समय है” मथुरा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, “यह विदाई का समय है। जो सरकार विकास को रोकने का काम कर रही है, बेरोजगारी बढ़ा रही है और किसानों की आय नहीं बढ़ा सकी, उसे उखाड़ फेंकने का जनता ने फैसला कर लिया है।”
महायज्ञ में शामिल होने के बाद जब अखिलेश यादव से लाल टोपी पहनने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “हम तब से ये टोपी पहन रहे हैं, जब से नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने हमें यह टोपी दी थी। कुछ लोग अक्सर टोपी बदलते रहते हैं। गूगल सर्च कर लो, फिर देख लो कि कौन नेता बार-बार टोपी बदलता है।”
मुख्यमंत्री योगी के शासन पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “हिन्दू-मुस्लिम में असुरक्षा की भावना पैदा करके अब मुख्यमंत्री खुद असुरक्षित हो गए हैं। जैसे वह योग करते वक्त डगमगाए थे, वैसे ही उनकी कुर्सी भी डगमगा रही है। इसलिए वह बार-बार कह रहे हैं कि यूपी में सब ठीक है।”
अखिलेश यादव बोले – “हमारा आदर्श नेताजी, बीजेपी के लिए नफरत ही सब कुछ” योगी आदित्यनाथ द्वारा अखिलेश पर औरंगजेब को आदर्श मानने के आरोप पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “अगर मैं कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं, तो हम पगला जाएंगे। इसलिए ऐसी बातें मत किया करो। हम नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। सपा विकास और खुशहाली चाहती है, लेकिन बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है। कन्नौज की सुगंध पूरे देश में मशहूर है, लेकिन बीजेपी वालों को नफरत की दुर्गंध पसंद है। इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे और ये लोग गौशाला बना रहे हैं। विधायक खुद कह रहे, यूपी में बदलाव चाहिए”
प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने सरकार की उपलब्धियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने जिले का विकास रोक दिया है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार अपनी ही उपलब्धियों का जश्न मना रही है। एक आईएएस अधिकारी अंडरग्राउंड हो गया है और खुद विधायक कह रहे हैं कि यूपी में बदलाव चाहिए। सरकार तहसीलों और थानों तक में लूट मचाए हुए है। जनता को न नौकरी मिल रही है, न ही फसलों की सही कीमत।”