Breaking News

यूपी : युवती को गोली मार कर की आत्महत्या

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के घुंघचिहाई क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने सरेराह एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्ञानपुर महोलिया गांव निवासी अर्चना वर्मा (18) अपनी सहेली हिना के साथ धान रोपाई करने के लिए खेत पर जा रही थी कि पहले से ही घात लगाए बैठे मंजीत ने पहले हिना को धक्का देकर गिरा दिया फिर अर्चना वर्मा को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोग कुछ समझ पाते कि घर के अंदर जाकर युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अनिल कुमार यादव सीओ पूरनपुर सुनील दत्त समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। एएसपी अनिल कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल चल रही है। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पड़ताल की है। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। घटना की वजह को लेकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।