अखिलेश यादव से मिलने से पहले, सपा नेताओं को पढ़नी चाहिये ये खबर…
January 30, 2018
कन्नौज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह जान लेना जरूरी है कि अब अखिलेश यादव आपसे कुछ खासबातें पूंछ सकतें हैं, और यह जानने पर आपकी किरकिरी भी हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात करने आये सपा नेताओं से पूछा कि निकाय चुनाव में किसे वोट दिलवाया था? आपके बूथ पर पार्टी को कितने वोट मिले ? मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने बूथ पर कितने नए मतदाता बनवाए? समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवालों का कुछ नेता ही जवाब दे पाये। गलत जवाब देने पर उन्होने नेताओं को फटकारा और कहा कि मुझे गलत आंकड़े मत समझाओ। जाओ अपने क्षेत्र में जाकर जमकर मेहनत करो तब आकर मुझसे मिलना और बताना।
यह घटना सोमवार की है जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई से वापस लखनऊ लौट रहे थे। रास्ते मे वह दोपहर 2.30 बजे फगुहा भट्टे के पास सपा कार्यकर्ताओं को देखकर रुक गये। उन्होने मिलने आये सपा नेताओं से जिले की राजनैतिक गतिविधि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सवाल पूछना शुरू कर दिया। जिसके बाद नेताओं की बोलती बंद हो गई।
उन्हें निर्देश दिया कि उनकी तरफ से मकनपुर शरीफ के मेले में दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाएं। इस बीच मौजूद कुछ सपा नेताओं ने अखिलेश यादव के साथ सेल्फी के लिए धक्कामुक्की की। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह क्षेत्र में जाकर जनता के बीच काम करें। रोजाना एक्सप्रेस-वे पर सेल्फी व स्वागत करना बंद करें।