Breaking News

अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार

अमरावती, भीषण चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के कारण, जो कि अब बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया है, अगले 24 घंटों में दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केन्द्र ने शुक्रवार को कहा कि दस दिसंबर को रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार आज उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश और यमन में बिजली के साथ तेज बौछारें गिरने की संभावना है तथा कल उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश और यमन तथा दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश में बिजली के साथ तेज बौछारों के गिरने की संभावना है।

विभाग के अनुसार उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश और यमन , दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में रविवार को बिजली के साथ तेज बौछारें के गिरने की संभावना है।

नौ दिसंबर को दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश में 65-75 किलोमीटर से 85 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी तथा 10 दिसंबर को रायलसीमा में 55-65 किलोमीटर से 75 किलोमीटर तथा 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश में हवाएं चलेगी।