अनशन पर बैठे जवान तेजबहादुर यादव ने कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना आसान काम नहीं
May 29, 2017
फरीदाबाद/नई दिल्ली, जवानों को दिये जाने वाले खाने के घोटाले को देश के सामने उजागर करने वाले सीमा सुरक्षा बल के पूर्व कर्मी तेज बहादुर ने कहा है कि ‘सिस्टम में रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना’ कोई आसान काम नहीं है और ऐसे कर्मचारी या अधिकारी को सुरक्षा व संरक्षण देने के लिए समाज को एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलना ही होगा।
नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 दिन से चल रहे सत्याग्रह में रविवार को तेज बहादुर ने कहा, ‘बेशक सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया हो, लेकिन उनकी एक आवाज पूरे देशवासियों को आवाज बनी और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों के साथ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगने की उम्मीदें बंधी हैं।’ उन्होंने नगर निगम के भ्रष्टाचार के विरोध में संघर्ष कर रहे भ्रष्टाचार विरोधी मंच के कार्यकर्ताओं को अपने इस संघर्ष को शहर की हर कालोनी, हर गली व हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
तेज बहादुर के अनुसार उन्होंने यह प्रण किया है कि वह आजीवन भ्रष्टाचार के विरोध में अपना संघर्ष जारी रखेंगे। भ्रष्टाचार विरोधी मंच के संयोजक अनशनकारी बाबा रामकेवल और डॉ. ब्रह्मदत्त पद्मश्री ने अपने सम्बोधन में कहा है कि यह कितना शर्मनाक है कि तेज बहादुर के द्वारा जवानों को दिए जाने वाले खाने के खिलाफ आवाज उठाने पर अधिकारियों ने खाने में सुधार करने की बजाय उन्हें नौकरी से निकाल दिया।