महाकुंभनगर, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ के ‘यूथ फेस्ट’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में शिरकत करेंगे। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को सेक्टर-19 स्थित संस्थान द्वारा आयोजित “यूथ फेस्ट” में शिरकत करेंगे। यहां वह युवाओं के अहम मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
साध्वी तपेश्वरी भारती ने बताया कि ‘मेगा यूथ फेस्ट’ युवाओं में बढ़ती रील और अश्लील कंटेंट को देखने की लत और साथ ही लव अफेयर्स और टूटते रिश्तें जैसे संगीन मुद्दों पर न/न सिर्फ सीधी बात करेगा बल्कि इन मुद्दों से निपटने के लिए अध्यात्म में निहित प्रैक्टिकल टिप्स भी प्रदान करेगा।