अफगान मुद्दे पर सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि अफगानिस्तान का मुद्दा पूरे देश की समस्या है इसलिए इस मसले को लेकर पार्टी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा यहां आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने जो सवाल उठाए हैं विदेश मंत्री ने उन सभी सवालों का जवाब दिया है और उन्हें भरोसा है कि सरकार इसी दिशा में काम करेगी।

श्री खड़गे ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान को लेकर ‘देखो एवं प्रतीक्षा करो’ की नीति पर चल रही है और बैठक में पूरे विपक्ष ने सरकार की इस नीति का समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button