काबुल, अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधियों की कतर की राजधानी दोहा में सातवें चरण की बैठक शुरु होने से पहले शनिवार को आतंकवादियों ने अफगानिस्तान में बागलान प्रांत के नाहरीन जिले में बड़ा हमला किया जिसमें सरकार समर्थक कम से कम 24 लड़ाके मारे गये तथा नौ अन्य घायल हो गये।
जिला गवर्नर फजलुदीन मुरादी ने यह जानकारी दी। श्री मुरादी ने हालांकि घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हाल के महीनों में सेना, सुरक्षा बलों तथा पुलिस के जवानों पर हमले तेज करने वाले आतंकवादी संगठन तालिबान ने भी अभीतक इस हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।