Breaking News

अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोंटिलो ने लिया संन्यास

footरियो डी जनेरियो,  अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी वाल्टर मोंटिलो ने अपने ब्राजील के क्लब बोटाफोगो से करार तोड़ने के बाद फुटबाल को अलविदा कह दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जनवरी में शेनडोंग लुनेंग से बोटाफोगो में कदम रखा था लेकिन सिर्फ 10 मैचों में ही मैदान में उतरे थे।

मोंटिलो ने  संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं धीरे-धीरे नहीं मर सकता। यह सब खत्म। उन्होंने कहा, दुर्भाग्यवश मेरा शरीर मुझसे कह रहा है कि वह अब सौ फीसदी फिट नहीं है। यह सही समय है। मेरा मानना है कि यह मेरे और मेरे क्लब के लिए सर्वश्रेष्ठ फैसला है। मोंटिलो ने अर्जेटीना के लिए छह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने अपने देश की युवा टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था।