नई दिल्ली, गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर सेना के जवानों के वीडियो डालने के बाद अब सख्त कदम उठाया है।
गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के जवानों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले डीजी से इजाजत लेनी होगी। गृह मंत्रालय की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया है कि ताकि देश की सुरक्षा और जवानों के मनोबल पर कोई असर न हो। गौरतलब है कि सेना और अर्धसैनिक बलों ने सोशल मीडिया पर शिकायती वीडियो डाले थे। ये वीडियो वायरल होने के बाद सेना और सरकार दोनों में हडकंप मच गया था। जिसके बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने इस मामले में संज्ञान लिया था।