दुबई, भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है।
अश्विन जहां दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेने की बदौलत गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं मयंक पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 150 और 62 रन बनाने से 31 स्थानों की लंबी छलांग के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें नंबर पर आ गए हैं। मयंक की करियर बेस्ट रैंकिंग 10 है जो नवंबर 2019 में रही थी। वहीं अश्विन को ऑलराउंडर रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा हालांकि ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को भी 21 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब 45वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चार पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा करने वाले न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल 23 स्थानों की लंबी छलांग के बाद 38वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पूरे मैच में 14 विकेट चटकाए थे। उनके हमवतन डैरिल मिचेल को बल्लेबाजी रैंकिंग में 26 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब 78वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस बीच श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 14वें नंबर पर आ गए हैं। वह ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके टीम साथी क्रेग ब्रेथवेट और नक्रुमाह बोनर को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ। ब्रेथवेट 10 स्थान के फायदे से 39वें और बोनर 17 स्थानों की छलांग से 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय दी सिल्वा दूसरी पारी में 155 रनों की शानदार पारी की बदौलत 12 स्थानों के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंकाई स्पिनरों लसिथ एम्बुलदेनिया और रमेश मेंडिस को भी काफी लाभ हुआ है। एम्बुलदेनिया जहां पांच स्थानों के फायदे से 32वें, जबकि मेंडिस 18 स्थानों की छलांग से 39वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।