आईडिया ने शुरू की नई सिम आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस, इस्तेमाल करने का ये है तरीका

नई दिल्ली, टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी आईडिया अब ऑटोमोबाइल के क्षेत्र से भी जुड़ने जा रही है। कंपनी ने दिल्ली में नए सिम कार्ड पर आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस शुरू की है। जो कि वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करेगा।

आइडिया के स्ट्रैटेजी और प्लैनिंग यूनिट के वीपी प्रयेस शेट्टी कहते है कि फिलहाल ज्यादातर कंपनियों के पास ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है। साथ ही, बड़ी कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए कार्गो को ट्रैक करती है। इसीलिए हम अपने ग्राहकों को सस्ते में बेहतर सर्विस देना चाहते है।

आईडिया ने मापमायइंडिया के साथ मिलकर दिल्ली में सिम कार्ड पर आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस शुरू कर दी है। फिलहाल ये चुनिंदा कस्टमर्स के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इस सर्विस के जरिए कारोबारी अपने वाहन की आवाजाही पर नियंत्रण रख सकते है। दिल्ली की एक बड़ी कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया है।

इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स रियल टाइम पर गाड़ियों की पॉजिशन को ट्रैक कर सकते है। ये सर्विस सिर्फ लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए ही शुरू की गई है। ये है ट्रैकिंग का तरीका:- इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए नया सिम लेना होगा। फिर उसे मोबाइल फोन में डालकर एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद कस्टमर्स रियल टाइम में मापमायइंडिया के प्लेटफॉर्म पर अपने कार्गो को ट्रैक कर सकते है। आपको बता दें कि यह सर्विस सस्ते फीचर फोन में भी काम करेगी।

Related Articles

Back to top button