Breaking News

एक दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज, पर केंद्र सरकार ने कहा..?

नयी दिल्ली , देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के एक दिन में सर्वाधिक छह हजार मामले दर्ज किए गए लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि देश में फिलहाल यूरोपीय देशों जैसे भयावह स्थिति नहीं है।

इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के मद्देनजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पूंजी की उपलब्धता बढ़ाने और ब्याज दरों में कमी लाने के उद्देश्य से रेपो दर में 40 आधार अंक की कमी करने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो के दौरान रिकाॅर्ड 6088 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 118447 पर पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 3000 से अधिक लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 48534 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। इस दौरान 148 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3583 हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार देश में वर्तमान में 66330 सक्रिय मामले हैं।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहाई से अधिक हिस्सा यहीं का है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1382 नए मामलों की पुष्टि के बाद अबतक 25 हजार मामले दर्ज किये जा चुके है तथा राज्य में पिछले 24 घंटों में 2345 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41642 हो गयी है तथा कुल 1454 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11726 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

इसबीच केंद्र सरकार सरकार ने दावा किया है कि सही समय पर 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किये जाने के चलते करीब दो लाख से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में मदद के उद्देश्य से रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती की गयी है। वर्तमान के 4.40 प्रतिशत से 40 आधार अंक कम कर 4.0 प्रतिशत कर दिया गया है।

लॉकडाउन में यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। इससे पहले 27 मार्च को रेपो दर में 0.75 फीसदी कटौती की गयी थी।

नीति आयोग के सदस्य और कोरोना ने निपटने के लिए बनाए गए 11 उच्चाधिकार प्राप्त समूहों में से प्रथम समूह के अध्यक्ष डा़ वी के पॉल ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र सरकार ने समय रहते लॉकडाउन का फैसला लिया था और इसी की वजह से आज बड़ी संख्या में लाेंगों की मौत हो गई होती। इसकी वजह से अधिक केसों की दर काे रोक लिया गया है और संक्रमण के प्रसार की दर में कमी आई है।

उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को देश में काेराेना के नए मामलों की वृद्वि दर 22.6 प्रतिशत थी और 15 मई को यह घटकर 5.5 प्रतिशत रह गई थी। इसके अलावा 28 मार्च को मृत्यु दर 71़ 4 प्रतिशत थी जो 15 मई को घटकर 5़ 5 प्रतिशत पर आ गई थी।

मंत्रालय ने कहा कि समय रहते लॉकडाउन (प्रथम और द्वितीय) का जो फैसला लिया था वह बहुत ही सटीक और प्रभावी कदम था और इसी की वजह से देश में 14 से 29 लाख काेरोना मामलों को सामने आने और 37 हजार से 78 हजार मौतों को होने से रोक लिया गया है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में अब तक 13967 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 94 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 6282 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में पांच अंकों के आंकड़ों की सूची में गुजरात तीसरे नंबर पर है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 13273 हो गई है तथा इसके संक्रमण से 802 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5880 लोग इस बीमारी से उबरे भी हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से 14 और लोगों की मौत की रिपोर्ट है। यहां अब तक 12319 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 208 पर पहुंच गया है जबकि 5897 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6227 हो गयी है तथा 151 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि 3485 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 5515 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 138 हो गयी है और 3204 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में 3197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 259 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1193 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1699 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 45 लोगों की जान गई है जबकि 1035 लोग अब तक ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2647 और कर्नाटक में 1605 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 53 और 41 बनी हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1449 हो गई है और 20 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है।
इसके अलावा पंजाब में 39, हरियाणा में 15, बिहार में 11, ओडिशा में सात, केरल और असम में चार-चार, झारखंड, चंडीगढ़, और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन तथा मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।