Breaking News

आईफा अवॉर्ड को लेकर क्यों बहुत एक्साइटेड है आलिया भट्ट?

मुंबई, अभिनेत्री आलिया भट्ट न्यूयॉर्क में जुलाई में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवॉर्डस  में पहली बार प्रस्तुति देने जा रही हैं। वह इसके लिए उत्सुक होने के साथ-साथ बेचौन भी हैं। अभिनेत्री को डियर जिंदगी और उड़ता पंजाब के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामित किया गया है।

वहीं आलिया ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के साथ एक वीडियो कॉल में कहा, मुझे लगता है कि मैं बेचौन और उत्सुक हूं न केवल इसलिए कि इसमे मेरा नामांकन है बल्कि मेरी पहली प्रस्तुति है। मैं बहुत-सी तैयारियों कर रही हूं। उन्होंने कहा, मैं ग्रीन कार्पेट के साथ-साथ मंच के लिए उत्साहित हूं। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। यह पूछे जाने पर कि वह कौन-से गीतों पर थिरकती नजर आएंगी? इस पर उन्होंने कहा, इसमें मेरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, कपूर एंड संस जैसे कुछ हिट गीतों का मिश्रण होगा।