नई दिल्ली, महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के 9 दिन बाद आखिरकार आज खुद सामने आकर खुलासा किया कि उन्होंने क्यों कप्तानी छोड़ी। इससे पहले उनके फैसले के पीछे की वजह पर कई तरह की खबरें आ रही थीं लेकिन आज माही ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया। धोनी ने साफ किया कि उन्होंने कप्तानी इसलिए छोड़ी क्योंकि वो इंतजार कर रहे थे सही समय का।
वो चाह रहे थे कि विराट पहले टेस्ट क्रिकेट में खुद को ढाल लें उसके बाद ही ये फैसला लेंगे, यानी माही ने काफी पहले ही इस फैसले के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। धोनी ने आज कहा, मैं सही समय का इंतजार कर रहा था। इंतजार कर रहा था कि पहले विराट टेस्ट क्रिकेट के जरिए कप्तानी में ठीक से खुद को ढाल लें। अब मुझे लगता है कि इस टीम में हर फॉर्मेट में जीत दर्ज करने की क्षमता है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान से ठीक पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद चयन समिति ने टीम के ऐलान के साथ विराट को सभी प्रारूपों का कप्तान घोषित कर दिया था।