आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के रानीपुर रजनी गांव में एक विवादित जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर अड़े खान धरने पर बैठे थे कि मंगलवार रात पुलिस मौके पर पहुंची जहां उनके समर्थकों की पुलिस से कहासुनी हो गयी और उन्होने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।
उन्होने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता धरने को समाप्त करने की एवज में एक लंबी रकम की सौदेबाजी कर रहे थे, जिसका ऑडियो भी वायरल हो गया । इस ऑडियो में एहसान खान के 20 लाख रुपए नगद और एक गाड़ी की सौदेबाजी कर रहे है। इस सौदेबाजी में 10 लाख नकद की रकम आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर के नाम पर भी मांगा है ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज सुबह जारी एक बयान बताया कि एहसान खान के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
उन्होने कहा कि क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में धरना दे रहे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान सहित 15 लोगों को पुलिस ने 24 अगस्त की रात गिरफ्तार किया। यह लोग विवादित भूमि पर आंबेडकर प्रतिमा रखने का लोग प्रयास कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस से लोगों ने बदसलूकी की। एक पुलिस कर्मी का गमछा से गला घोंटने का प्रयास किया तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला। महिला थाना प्रभारी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।
खान के नेतृत्व में पुलिस की ओर से किए गए दलित उत्पीड़न के विरोध में करीब 10 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा था। गांव में एक विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा रखने का विवाद था।