श्रीनगर, आतंकरोधी अभियानों के दौरान स्थानीय लोगों को पथराव से रोकने के लिए अपनाई जा रही रणनीति के बावजूद बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में उस समय हिंसा भडक उठी,जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एक तलाशी अभियान चलाया।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुलगाम के अंतर्गत तारीगाम गांव के राथर मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी शुरु की, लेकिन स्थानीय लोग भडकाउ नारेबाजी करते हुए अपने घरों से बाहर निकल आएऔर उन्होंने सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान बंद कर,गांव से चले जाने के लिए कहा।
सुरक्षाबलों ने जब घेराबंदी जारी रखी तो ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया। स्थिति को पूरी तरह बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों ने भी बल प्रयोग किया। इस खबर के लिखे जाने तक तारीगाम व उसके साथ सटे इलाकों में हिंसक झड़पें जारी थी। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।