महिलाओ की बाहरी खूबसूरती को देखकर तो सभी पुरुष उनकी और खिचे चले आते है। लेकिन यह बाहरी खूबसूरती उसकी पोशाक उसके सिंगार की होती है। लेकिन असली खूबसूरती तो उसके अंदर छिपी होती है। जो बहुत ही कम महिलाओ में नजर आती है।यह खूबसूरती उसकी सुंदरता बढ़ाने में अहम होती है। क्योकि कुदरत ने सभी को कुछ न कुछ आकर्षक दिखने के राज दिए है। लेकिन उसे अपने राज को दिखाना जरुरी होता है। जिससे बाहरी खूबसूरती न होने पर भी लोग उसकी और आकर्षित हो जावे ये उसका आत्मविश्वास होता है। अक्सर लोगो की सोच रहती है की यदि आपका पहला इम्प्रेशन सही रहा तो हमेशा आप इम्प्रेशन बना रहेगा। जिसे हम फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन कहते है। लेकिन यह तो आपको जॉब ही दिलाती है आपकी अंदर की खूबसूरती आपको हर कदम पर सफलता दिलाती है।
अपने आपको को सुन्दर समझे: यदि आप दुसरो की नजरो में सुन्दर दिखाना चाहते हो तो पहले आप अपने आपको सुन्दर समझे व अपने अंदर के आत्मविश्वास को जगाये जिसके कारण आपके अंदर की खूबसूरती बाहर दिखने लगेगी और आप अपने अंदर की ताकत को बाहर निकल सकोगे। चुनौती मानना: अगर आपको किसी काम में चुनौती या परेशानी लग रही है। तो आप उसे अपने आत्मविश्वास के साथ करे जिससे आप उस काम में पूरी तरह सफल होंगे और इससे आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा और आपके चहरे पर आपके अंदर के विश्वास की मुस्कान लोट आएगी इसके कारण आप अंदर से खूबसूरत लगने लगोगे। शरीर को फिट रखे: अगर आप काम में बहुत व्यस्त रहती हो फिर भी आप अपने शरीर का विशेष ख्याल रखे इसके लिए आप स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार करे। ताकि आपके शरीर को ऊर्जा मिलती रहे और सुबह जल्दी उठकर घूमने निकल जाये जिससे आपके शरीर को स्वक्छ व ताजी ऑक्सीजन मिल सके एवं एकांत में बैठकर योग करे जिससे आपका शरीर फिट बना रहेगा।