Breaking News

वॉर्निंग अलर्ट के बाद अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खेत में लैंडिंग

नयी दिल्ली, वायु सेना के एक अपाचे हेलिकॉप्टर को आज पंजाब के होशियारपुर जिले के बुधावर गांव में आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा।

वायु सेना के अनुसार इस अपाचे हेलिकॉप्टर ने पठानकोट से उडान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण उसे आपात स्थिति में बुधावर गांव के खेतों में उतरना पड़ा। हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं और हेलिकॉप्टर तथा जमीन पर भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वायु सेना ने अमेरिकी कंपनी बोईंग से करीब दो अरब डालर की लागत से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद का सौदा किया था।

अपाचे की गिनती दुनिया के सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में की जाती है और यह अंधेरे में भी दुश्मन पर वार करने में सक्षम है। मिसाइलों से लैस यह हेलिकॉप्टर एक साथ 100 से भी अधिक लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है। यह करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उडने में सक्षम है।