आम आदमी पार्टी ने दिया, कुमार विश्वास को जोर का झटका…
October 30, 2017
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को जोर का झटका दिया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ महीने पहले कुमार विश्वास और आप के ओखला विधायक अमानतुल्लाह के बीच विवाद के बाद निलंबित विधायक को बहाल करने की चर्चा है।
सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने कुछ महीने पहले कुमार विश्वास के साथ लगातार विवाद के चलते अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित कर तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच के लिए बनाई गई थी।अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी के साथ सांठ-गांठ का गंभीर आरोप लगाया था।
अमानतुल्ला के बयान और उसके बाद कुमार विश्वास के सबसे नजदीकी विधायक और तत्कालीन दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बीजेपी के इशारे पर पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिन्हें केजरीवाल मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
अमानतउल्लाह खान द्वारा लगाए आरोपों पर पार्टी के किसी बड़े नेता ने खुल कर कुमार का साथ नहीं दिया था। मामला अमानतुल्ला के निलंबन पर खत्म हुआ और कुमार को पार्टी ने राजस्थान की कमान सौंप दी गई थी।
आप नेता आशुतोष के नेतृत्व में गठित पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने अमानतुल्ला के निलंबन पर अपनी सिफारिश पार्टी को भेजी जिसमें अमानतुल्ला खान के निलंबन को वापस लेने की बात कही गई है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले अमानुल्लाह खान के पक्ष में यह फैसला कुमार विश्वास के लिए बड़ा झटका है।
2 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने अपनी इस साल की प्रस्तावित पहली और पार्टी की पांचवीं नेशनल काउंसिल यानि राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। 450 से ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी की सबसे बड़ी परिषद, दो दिन बाद देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास करेगी साथ ही दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार, चुनाव लड़ने और संगठन पर भी चर्चा करेगी।
वहीं फरवरी में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 3 राज्यसभा सीटें मिलनी हैं । कुमार विश्वास कई मौकों पर राज्यसभा जाने की अपनी महत्वकांक्षा खुल कर व्यक्त कर चुकें हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी तक पार्टी ने औपचारिक तरीके से या इशारों में उन्हें राज्यसभा का आश्वासन नहीं दिया है। उस पर अमानतुल्ला के निलंबन की समाप्ति, कुमार विश्वास के लिये खतरे की घंटी है।